क्षेत्रीय सिनेमा बिहार के पॉपुलर एक्टर क्रांति प्रकाश झा बॉलीवुड व टेलीविजन एक्टर राजेश कुमार के साथ मिलकर अपने शहर गया में खेती का भी काम संभाल रहे हैं. अभिनय के क्षेत्र में पहचान हासिल करने वाले दोनों एक्टर्स के इस सराहनीय कदम की हर तरफ चर्चा है. खेती के इस आइडिया से दोनों अपने क्षेत्र के युवाओं को माइग्रेशन यानी एक स्थान से दूसरे स्थान जाने की प्रक्रिया से रोकना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उनके काम से प्रेरित होकर लोग अपने ही गांव, शहर में रहकर विकास करें.