कलर्स के पॉपुलर शो ‘उतरन’ में मुक्ता का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. साड़ी में समंदर किनारे कराए गए इस फोटोशूट में वह काफी स्टनिंग लग रही हैं.
फोटोशूट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने ये ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर की हैं.
ब्लैक कलर की साड़ी और गोल्डन कलर के स्टाइलिश ब्लाउज में किए गए फोटोशूट में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
तस्वीरों में श्रीजिता सिडक्टिव लुक देते दिख रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक को काफी खूबसूरती से कैप्चर किया गया है.
श्रीजिता कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वह मिले जब हम तुम, पिया रंगरेज, कोई लौट के आया है में दिखी हैं.
टीवी शोज के अलावा वह फिल्म लव का द एंड और मॉनसून शूटआउट जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.
हाल ही में उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज Untouchables से वेब डेब्यू किया है.
बता दें, श्रीजिता ने टीवी शो कसौटी जिंदगी की से टीवी पर डेब्यू किया था.