Friday , December 27 2024

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) , जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

samsung-galaxy-j2-2016_800x600_61467972321-300x225सैमसंग ने अपना नया गैलेक्सी जे2 (2016) भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) नए स्मार्ट ग्लो फ़ीचर और टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी से लैस है और इसकी कीमत 9,750 रुपये है। सैमसंग के इस हैंडसेट के साथ ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और एस बाइक मोड भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016)एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और यह  गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। हैंडसेट की बिक्री 14 जुलाई से शुरू होगी। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। कंपनी हैंडसेट के साथ 6 महीने के लिए एयरटेल का डबल डेटा ऑफर भी दे रही है।

स्मार्ट ग्लो फ़ीचर सैमसंग द्वारा बनाया गया नए किस्म का एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम है। इसकी मदद से रियर कैमरे के किनारे पर बने रिंग को ज़रूरत के लिहाज से किसी भी ऐप या कॉन्टेक्ट के लिए कस्टमाइज करना संभव होगा। अलग-अलग रंग में चार अलर्ट सेट किए जा सकते हैं। यह यूज़र को बैटरी, इंटरनल मैमोरी और मोबाइल डेटा कम होने पर अलर्ट भी करेगा। कंपनी ने बताया है कि टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी डिवाइस की परफॉर्मेंस और बेहतर करने का काम करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी8830 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। और रफ्तार के लिए मौजूद है 1.5 जीबी रैम। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में एफ/2.2 अपर्चर वाला लेंस है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

4जी एलटीई को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। इसका डाइमेंशन 142.4 X 71.1 X 8.0 मिलीमीटर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com