बिहार के मधुबनी व नवादा में देर रात से सुबह के बीच दो ट्रक लूट लिए गए। मधुबनी में चालक को गोली मारकर एक ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया। पटना से फारबिसगंज जा रहे ट्रक में फेविकॉल लदा था। उधर, पटना-रांची मार्ग पर नवादा में भी एक ट्रक लूट लिया गया।
मधुबनी में चालक को गोली मारकर ट्रक लूटा
मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर हाल्ट के निकट एनएच-57 पर अहले सुबह जहानाबाद निवासी ट्रक चालक धीरज कुमार यादव को 10 की संख्या में बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका। फिर, उसे गाड़ी से उतारकर पीटने लगे। इस क्रम में एक अपराधी ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी। इसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना देते हुए घायल को सकरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
नवादा में भी ट्रक की लूट
उधर, नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में पटना-रांची राजमार्ग 31 पर देर रात को अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक को लूट लिया। सूचना के बाद पुलिस ट्रक की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।