Friday , January 24 2025

मुहूर्त से पहले ही जदयू का चूड़ा-दही भोज, नेताओं ने कहा-हमारे लिए सब दिन शुभ

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आज दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है, जो मुहूर्त से पहले ही हो रहा है। इसपर जदयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि हमारे लिए मुहूर्त कोई मायने नहीं रखता, हमारे लिए तो 365 दिन एक समान होता है। उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह शुरू से ही 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति के भोज का आयोजन करते आए हैं, ये सभी जानते हैं।

आरसीपी सिंह ने कहा कि एनडीए के नेता और कार्यकर्ता एकसाथ हैं और लोकसभा की 40 सीटों पर एनडीए की ही जीत होगी।

भोज में बन रहे खाने की तैयारी का जायजा लेते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि ये सिर्फ भोज नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है। भोज में सभी नेता कार्यकर्ता पहुंचे हैं और सब एक साथ मिलकर चूड़ा-दही खाएंगे।

महागठबंधन के नेताओं को निमंत्रण देने की बात पूछे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जिनको बुलाना था सबको निमंत्रण दिया है। वैसे मैं पक्ष हों या विपक्ष के नेतागण हों सबको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देता हूं। पूरे बिहार की जनता को बधाई देता हूं। इस आयोजन को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com