Wednesday , January 22 2025

दुनिया का अनोखा मसाज पार्लर देखकर आप भी रह जायेंगे दंग !

बॉडी को रिलैक्स करने के लिए आपने दुनिया में बहुत से मसाज पार्लरोें के बारे में सुना होगा। जहां पर खूबसूरत लड़कियां मसाज करती हैं और लोग भी इन हसीनाओं के कारण ही मसाज करवाने पार्लर में आते हैं। आज हम जिस मसाज पार्लर की बात कर रहे हैं वो अपने आप में दुनिया का अनोखा मसाज पार्लर है।

haathi-massage
जी हां इस पार्लर में भारी भरकम हाथी लोगों का मसाज करते हैं। यह मसाज पार्लर थाईलैंड में है और लोग दूर-दूर से हाथियों से मसाज करवाने के लिए आते हैं। इनको मसाज के लिए खास ट्रैंनिग दी जाती है।

haathi-massage3
थाईलैंड के चांग मई में लगभग 3000 किलो के भारी भरकम हाथी अपने पैरोें के साथ इंसानों के अंगों की मसाज करते हैं। इस मसाज का लुत्फ उठाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।

haathi-massage2
हाथियों के इंस्ट्रक्टर मसाज के दौरान इनकोे निर्देश देते रहते हैं। हाथी अपने पैरोें से पीठ की मसाज करते हैं और बाकी अंगों के लिए सूड़ का भी इस्तेमाल करते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com