मुंबई: रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने बुधवार को फिल्म ‘बेफिक्रे’ का नया सॉन्ग यू एंड मी… लॉन्च किया। यशराज स्टूडियो में ऑर्गनाइज इस इवेंट में रणवीर वाणी को तंग करते दिखाई दिए। इस पिक्चर में रणवीर की मस्ती वाणी पर भारी पड़ गई और वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। मीडिया को पोज देते वक्त वे कुछ ज्यादा ही झुक गईं और ऑफ-शोल्डर ड्रेस होने की वजह से Oops Moment का शिकार हो गईं। वाणी नहीं दीपिका है किसिंग में बेस्ट…
9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘बेफिक्रे’ में रणवीर ने वाणी को लगभग 22 बार किस किया है। मीडिया ने जब किसिंग सीन्स के बारे में रणवीर से सवाल किए तो उन्होंने कहा, “आप इन किस को हॉट और सेक्सी नहीं कह सकते। इनमें गर्मजोशी वाली फिलिंग है। असल में सबसे हॉट और सेक्सी किसिंग सीन्स मैंने अंग लगा दे (फिल्म: गोलियों की रासलीला रामलीला) गाने में दिए थे।” गौरतलब है कि, 2014 में आई इस फिल्म में रणबीर और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल निभाया था।