पटना । बिहार ही नहीं, आज पूरे देश में श्रीरामनवमी की धूम है। इसे लेकर पटना के महावीर मंदिर का पट देर रात दो बजे से खुला है। वहां रात से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। इस साल महावीर मंदिर में पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद अपराह्न काल में राजधानी में 32 जगहों से शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी, जिनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे।
श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर सुबह से ही बिहार के विभिन्न जिलों के प्रमुख मंदिरों में पूजा- अर्चना की जा रही है। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान का दर्शन करने के लिए मंदिरों के बाहर कतार में खड़े हैं। कतार में लगकर आम लोगों के साथ ही खास लोग भी भगवान हनुमानजी की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
राज्य के सिवान, छपरा आदि कई जगह रामनवमी की शोभा यात्राएं आरंभ हो चुकी हैं। सभी जगह माहौल सद्भावपूर्ण है। पटना में रामनवमी की शोभा यात्रा थोड़र देर बाद आरंभ होगी।
पटना के हार्डिंग पार्क तक पंडाल
पटना के महावीर मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) तक पंडाल की व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर की ओर से वीर कुंवर सिंह पार्क में नैवेद्यम एवं फूलमाला की व्यवस्था की गई है।
रात 12 बजे तक करेंगे दर्शन, पहुंचेंगे पांच लाख श्रद्धालु
रामनवमी के लिए पटना का महावीर मंदिर 22 घंटे खुला रहेगा। रविवार की रात 12 बजे तक श्रद्धालु दर्शन-पूजन करेंगे। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस बार चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के महावीर मंदिर पहुंचने की संभावना है।
सीएम नीतीश करेंगे शोभा यात्राओं का स्वागत
पटना में में इस बार 32 जगहों से रामनवमी की शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। शाम छह से रात 10 बजे तक हर साल की तरह डाक बंगला चौक पर इन शोभा यात्राओं का अभिनंदन किया जाएगा। इसके लिए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
श्रद्धाुलओं के लिए यह है व्यवस्था
पटना के महावीर मंदिर में प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थी वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिम गेट, आर ब्लॉक के निकट से कतारबद्ध होकर प्रवेश कर रहे हैं। दर्शन करने के बाद वे डाक बंगला रोड की तरफ से निकल रहे हैं। प्रसाद और फूल माला की व्यवस्था वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर है। प्रसाद लेकर जाने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किंग मिलर हाईस्कूल मैदान और वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन में की गई है। सिर्फ दर्शन करने वालों के लिए पार्किंग बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में है।
डाकबंगला से जंक्शन तक वाहन परिचालन बंद
रामनवमी को देखते हुए रविवार सुबह से रात 11 बजे तक महावीर मंदिर व पटना जंक्शन सहित आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। महावीर मंदिर के निकट और पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड पर ऑटो और अन्य व्यावसायिक वाहन नहीं रुकेंगे। डाकबंगला चौक से पटना जंक्शन तक वाहन नहीं चलेंगे। अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात को वनवे बनाया गया है।
डाकबंगला से जंक्शन तक वाहन परिचालन बंद
रामनवमी को देखते हुए रविवार सुबह से रात 11 बजे तक महावीर मंदिर व पटना जंक्शन सहित आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। महावीर मंदिर के निकट और पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड पर ऑटो और अन्य व्यावसायिक वाहन नहीं रुकेंगे। डाकबंगला चौक से पटना जंक्शन तक वाहन नहीं चलेंगे। अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात को वनवे बनाया गया है।