Monday , December 30 2024

500-1000 के नोट बंद होने से अब हर किसी के पास होगा घर, जानिए कैसे?

ई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 500-1000 नोट पर बैन लगा दिया। सरकार की ओर से आए इस फैसले से जहां आम जनता हैरान रह गई है वहीं दूसरी उन लोगों के सीने पर गाज गिर गई है जो हर चीज के लिए कैश मांगते थे।

home-flat-modi-scheme

अर्थ के जानकारों ने कहा कि भारत सरकार के इस अचानक फैसले से लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई है लेकिन ये फैसला देश हित में ध्यान करके लिया गया है जिसका सबसे बड़ा फायदा देश की गरीब कौम, मिडिल क्लास और नौकरी पेशा लोगों को मिलेगा। इसके जो दो सबसे बड़े फायदे बताए जा रहे हैं वो हैं रियल एस्टेट की कीमतों में गिरावट और उच्च शिक्षा में मदद ।

flat-roof-modi

क्योंकि काले धन का सबसे ज्यादा प्रयोग भारत में लोग प्रापर्टी खरीदने में लगाते हैं जिससे रियल स्टेट की कीमत में भारी इजाफा होता है लेकिन अब ऐसा हो नहीं पाएगा जिससे सीधा फायदा आम लोगों को होगा। इसके साथ ही हायर एजुकेशन भी ऐसा क्षेत्र है, जहां भ्रष्टाचार में लिप्त लोग अपनी पूंजी लगाते हैं। कैपिटेशन फीस के चलते उच्च शिक्षा आम लोगों की पहुंच से दूर हो चुकी है लेकिन अब ऐसा हो नहीं पाएगा। यही नहीं इससे महंगाई पर भी लगााम लगेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com