बिहार में भीड़ की उन्मादी हिंसा की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। खासकर, बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ का क्रूर चेहरा आए दिन सामने आ रहा है। ताजा मामला मोतिहारी जिले का है जहां बलुआ चौक पर उन्मादी भीड़ ने बच्चो चोरी के संदेह पर एक वृद्ध को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और वृद्ध को भीड़ की कहर से बचा लिया।
आज सुबह बलुआ चौक पर एक गरीब वृद्ध भीड़ के हत्थे चढ़ गया। बच्चा चोरी की अफवाह फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, लोगों ने आव देखा ना ताव, वृद्ध को पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने वृद्ध की तबतक पिटाई की जबतक वह बेहोश नहीं हो गया।
बिहार मे रुक नहीं रहीं बच्चा चोरी के शक़ पर भीड़ की प्रताड़ना की घटनाएं
मोतिहारी के बलुआ चौक पर बच्चा चोर के संदेह पर एक वृद्ध की पिटाई करते लोग#mobbeaten #bihar pic.twitter.com/T6ikPPyTpU— kajal lall (@lallkajal) September 7, 2019
बिहार मे रुक नहीं रहीं बच्चा चोरी के शक़ पर भीड़ की प्रताड़ना की घटनाएं
मोतिहारी के बलुआ चौक पर बच्चा चोर के संदेह पर एक वृद्ध की पिटाई करते लोग#mobbeaten #bihar pic.twitter.com/T6ikPPyTpU— kajal lall (@lallkajal) September 7, 2019
भीड़ में से ही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और वृद्ध को भीड़ की कहर से बचाया। उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
— kajal lall (@lallkajal) September 7, 2019
पिछले कई दिनों से चंपारण में बच्चा चोरी के संदेह में साधु, फकीर, भिखारी व अनजान लोगों को पकड़-पकड़ कर मारपीट की जा रही है।