Saturday , December 21 2024

PAK के पुर्व कप्तान कोहली का सपोर्ट किया है 70 शतक ठोके तकनीक पर सवाल नहीं

इंजमाम ने भरोसा जताया है कि कोहली मजबूती से वापसी करेंगे. कोहली की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज कोहली ने 2, 19, 3, 14 रनों की पारियां खेलीं.

इंजमाम ने अपने यूटूयब चैनल पर कहा, ‘कई लोग कोहली की तकनीक और कई तरह की बातें कर रहे हैं. मैं इन सभी बातों से हैरान हूं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जमाए हैं, आप कैसे उनकी तकनीक पर सवाल उठा सकते हैं.’

इंजमाम ने कहा, ‘एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कह सकता हूं कि खिलाड़ियों के करियर में ऐसा दौर आता है जब वह काफी प्रयासों के बाद भी रन नहीं कर पाते. मोहम्मद यूसुफ की बैकलिफ्ट ऊंची थी. उनका बल्ला गली की दिशा से नीचे आता था.’

इंजमाम ने कहा, ‘जब उनकी फॉर्म खराब हुई तो लोगों ने उनकी तकनीक को लेकर बातें करना शुरू कर दीं. जब वो मेरे पास आए तो मैंने कहा कि आपने इस तकनीक से इतने रन कैसे किए.’

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘टीम अच्छा नहीं कर रही है. अगर कोहली फेल होते हैं तो, अन्य खिलाड़ियों का क्या? यह खेल का हिस्सा है और इसे मंजूर किया जाना चाहिए.’

इंजमाम ने कहा कि कोहली को अपनी तकनीक में किसी तरह का बदलाव करने की जरूरत नहीं है.

इंजमाम ने कहा, ‘किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह दौर भी चला जाएगा. मैं तकनीक के बारे में बात भी करना नहीं चाहता. विराट को अपनी तकनीक नहीं बदलनी चाहिए. वह मजबूत मानसिकता के खिलाड़ी हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वह मजबूती से वापसी करेंगे.’

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com