Thursday , January 2 2025

#DontLetHerGo: लक्ष्मी रूठ कर चली जाएँगी – गन्दगी के विरुद्ध एक शशक्त अभियान, स्वच्छ भारत अभियान !


मुंबई: सोशल मीडिया पर बुधवार शाम से ही #DontLetHerGo ट्रेंड कर रहा है. ये किसी विवादित बयान की वजह से नहीं बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के एड नए एड की वजह से ट्रेंड कर रहा है जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि अगर आप कचरा फैलाएंगे तो लक्ष्मी जी आपसे रूठ कर चली जाएंगी.

इस एड में अभिनेत्री कंगना रनौत लक्ष्मी की भूमिका में हैं. इसके अलावा ईशा कोप्पिकर और रवि किशन हैं. एड में दिखाया गया है कि जो लोग कचरा फैला रहे हैं उनके यहां से लक्ष्मी जी की तस्वीर गायब हो जाती है और वहां से लक्ष्मी जी चली जाती है.

कल ही अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसे लॉन्च किया है. इस मौके पर कंगना ने कहा है कि वह बहुत ही आलसी हुआ करती थीं और नहाना उन्हें कतई पसंद नहीं था. कंगना ने कहा, ‘‘मैं बहुत आलसी थी, और नहाने से तो नफरत थी. मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे. ईमानदारी से कहूं तो उस दौरान मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. मेरा कोई दोस्त नहीं बना, कोई अवसर नहीं मिला.’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिर मैंने तत्वों और एनर्जी के बारे में काफी पढ़ा और मुझे पता चला कि एनर्जी तीन तरह की होती है और उनमें से एक है साफ-सफाई जो सबसे ज़रूरी है. यह सच्चाई है.’’

swach bharat abhiyan

क्वीन’ की अभिनेत्री का कहना है कि इन तकनीकों को अपनाने से उनका जीवन बदल गया. कंगना ने कहा, ‘‘मैंने वेदांत पढ़े, स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चली. मैंने सीखा कि कैसे खुद को एनर्जी और के उपर उठाना है, और बदलाव करने हैं.’’

कंगना ने कहा, ‘‘मैंने बाह्य स्वच्छता से शुरूआत की. यह मूल काम है. जब मैंने इससे शुरूआत की तो जीवन में चीजें बदलनी शुरू हो गई. अब मैं नहाती हूं, स्वच्छ रहती हूं और इस बात का ख्याल रखती हूं कि गंदगी ना फैलाउं. पिछले 12 साल में मैंने कचरा नहीं फैलाया है.’’

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस शॉर्ट फिल्म में ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी हैं. इसके लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है.

….

ABPNews

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com