ललित मोदी से कुछ कम नहीं है बेटी, जीती है कुछ ऐसी आलीशान LIFE !
स्पोर्ट्स डेस्क.इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वे चाहे देश में रहें या विदेश में बड़ी-बड़ी पार्टियां, महंगी-महंगी कारें, प्राइवेट जेट, फॉरेन ट्रिप ये सब उनकी रुटीन लाइफ का हिस्सा हैं। जिंदगी जीने के अंदाज के मामले में उनकी बेटी आलिया भी उन्हीं पर गई हैं। आलिया अपनी लाइफ को बिल्कुल पापा की स्टाइल में एन्जॉय करती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनकी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज वाले फोटोज से भरा पड़ा है। एक जाने माना न्यूज़ रिपोर्टर (Bhaskar.com)आपको आलिया की इसी लाइफस्टाइल के बारे में बता रहा है।
……..
Bhaskar.com