Saturday , September 14 2024

आजम खान का पीएम मोदी पर तंज, कहा- ‘सबसे बड़ा रावण दिल्ली में रहता है’

नई दिल्ली: गोवा और पंजाब के बाद अब पूरे देश का फोकस उत्तर प्रदेश पर आ गया है. चुनावी तारीख नजदीक आते आते सियासी सरगर्मी भी तेज होने लगी है. नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी ने और उत्तर प्रदेश कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान ने ऐसा ही एक बयान दिया है. आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज सकते हुए, ”वो 131 करोड़ का बादशाह है, रावण जलाने लखनऊ जाता है लेकिन ये भूल जाता है कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं दिल्ली में रहता है.”

अपने भाषण के दौरान हंस रहे एक व्यक्ति को आजम खान ने जमकर फटकार भी लगाई. आजम खान ने कहा, “मुझ पर हंस रहे हो या अपनी तकदीर पर हंस रहे हो. तुम खुद पर मत हंसो, दुनिया तुम पर हंस रही है. हमारे जैसे लोग तुमको फिर नहीं मिलेंगे.”

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण का चुनाव हो रहा है, इसमें पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com