Wednesday , January 22 2025

उत्तराखंड में बीजेपी ने 33 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से दस दिन पहले रविवार को बीजेपी ने अपने और 33 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में निष्कासित कर दिया है. प्रदेश पार्टी महामंत्री नरेश बंसल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर 33 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है.

निष्कासित होने वाले नेताओं में गंगोत्री विधानसभा से मुरारी लाल भट्ट, सत्ये सिंह राणा, महेश पंवार, बुद्घि सिंह पंवार, जगमोहन रावत, बिहारी लाल नौटियाल, दिनेश सेमवाल, विजय बहादुर सिंह रावत, गिरीश रमोला, हरीश नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, धृपाल पोखरियाल, राजेश सेमवाल हैं.

जबकि ऋषिकेश विधानसभा से गोविंद अग्रवाल, ज्योती सजवाण, जयद्रथ शर्मा, किशन नेगी, रमन सैनी, प्रदीप दुबे, सतीश दुबे, पंकज गुप्ता, बलवीर चौहान, रायपुर विधानसभा से महेंद्र नेगी, पीके अग्रवाल है.

यमुनोत्री विधानसभा से रणवीर सिंह राणा, थराली विधानसभा से गुड्डू राम, टिहरी विधानसभा से संजय मैठाणी, मसूरी विधानसभा से राजकुमार जैसवाल, ज्वालापुर विधानसभा से सुभाष चंचल, झबरेड़ा विधानसभा से हरपाल हवलदार, पौड़ी विधानसभा से मनोहरलाल पहाड़ी, गंगोलीहाट विधानसभा से खजान गुड्डु और रानीखेत विधानसभा से हिमानी नैनवाल को निष्काषित किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com